क्रिकेट स्टेडियम में बम विस्फोट, दो लोगों की दर्दनाक मौत मचा हड़कंप

क्रिकेट स्टेडियम में बम विस्फोट, दो लोगों की दर्दनाक मौत मचा हड़कंप! Taliban confirms two killed in cricket stadium blast

क्रिकेट स्टेडियम में बम विस्फोट, दो लोगों की दर्दनाक मौत मचा हड़कंप

Taliban confirms two killed

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 30, 2022 8:48 pm IST

इस्लामाबाद: तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक क्रिकेट मैच के दौरान बम विस्फोट में दो नागरिकों के मारे जाने की शनिवार को पुष्टि की। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसी आशंका है कि तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।

Read More: यहां भारी बारिश ने मचाई ताबाही, बाढ की वजह से 7 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इससे पहले काबुल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार दोपहर को हथगोले से हुए धमाके में 13 लोगों के घायल होने की सूचना दी गयी थी। धमाके के समय मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। तालिबान द्वारा नियुक्त काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान ने शनिवार को कहा कि दो लोगों की मौत हो गयी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों लोगों की मौते मौके पर ही हुई या बाद में अस्पताल में हुई।धमाके के कारण बंद-ए-आमिर ड्रैगन्स और पामिर जाल्मी के बीच क्रिकेट का मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, बाद में मैच फिर से शुरू हो गया। अफगानिस्तान में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।