तीन दिनों की हिंसक झड़पों के बाद टीएलपी और पाकिस्तान की पंजाब सरकार के बीच वार्ता

तीन दिनों की हिंसक झड़पों के बाद टीएलपी और पाकिस्तान की पंजाब सरकार के बीच वार्ता

तीन दिनों की हिंसक झड़पों के बाद टीएलपी और पाकिस्तान की पंजाब सरकार के बीच वार्ता
Modified Date: October 12, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: October 12, 2025 8:47 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 12 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब सरकार और तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के बीच रविवार को वार्ता हुई। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच हिंसक झड़पों के तीन दिन बाद यह बातचीत हुई।

इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर, पंजाब पुलिस द्वारा टीएलपी समर्थकों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद बुधवार देर रात शहर में हिंसा भड़क उठी।

 ⁠

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक सरकारी दल ने टीएलपी के साथ बातचीत शुरू की है।

उन्होंने कहा, ‘‘सांसद राणा सनाउल्ला, सरकारी सलाहकार हाफिज ताहिर अशरफी और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ख्वाजा सलमान रफीक टीएलपी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर रहे हैं और आज कोई सफलता मिलने की उम्मीद है।’’

अधिकारी ने कहा कि बातचीत में शुरुआती प्रगति हुई है और प्रदर्शन वापस लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक बातचीत सफल नहीं होती, टीएलपी मुरीदके से आगे नहीं बढ़ेगी। सरकार इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश कर रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने लाहौर-इस्लामाबाद राजमार्ग खोल दिया है और यह इस बात का संकेत है कि टीएलपी के साथ बातचीत में जल्द ही सफलता मिलेगी।

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में अधिकारी पिछले तीन दिनों से हाई अलर्ट पर हैं, प्रदर्शनकारियों के आने की आशंका में सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया गया है, मेट्रो बस सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।

पुलिस और टीएलपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों के बाद लाहौर शहर लगभग ठप हो गया था। ये कार्यकर्ता गाजा पर इजराइल के हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इस्लामाबाद भी जाना चाहते थे।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में