पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की साजिश मामले में अपराधी के प्रत्यर्पण पर भारत से वार्ता जारी : वीरशेकरा
पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की साजिश मामले में अपराधी के प्रत्यर्पण पर भारत से वार्ता जारी : वीरशेकरा
कोलंबो, आठ फरवरी (भाषा) श्रीलंका के सार्वजनिक व्यवस्था मंत्री शरत वीरशेकरा ने सोमवार को कहा कि वर्ष 1999 में श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा की हत्या की साजिश रचने से संबंधित मामले में वांछित अपराधी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत से वार्ता जारी है।
उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में भारतीय अधिकारियों ने अपने श्रीलंकाई समकक्षों को सूचित किया था कि तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी किंबुला अले गुना को चेन्नई में गिरफ्तार किया है।
मंत्री ने कहा कि गुना के भारत से प्रत्यर्पण के बारे में बातचीत जारी है।
हत्या की नाकाम कोशिश के अलावा गुना के मादक पदार्थ तस्करों और लिट्टे से भी संबंध होने का शक है।
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर 1999 को कोलंबो में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के काफिले पर एक महिला द्वारा आत्मघाती हमला किया गया था। इस घटना में कुमारतुंगा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
इस हमले का आरोप लिट्टे पर लगा था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसा संदेह जताया गया था कि गुना हमले के बाद भारत फरार हो गया था।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



