जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से बातचीत संभव नहीं: पाकिस्तान प्रधानमंत्री

जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से बातचीत संभव नहीं: पाकिस्तान प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है।

इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर खान ने यह प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं है। पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है भारत।’’

भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता चुका है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किया जाना उसका आंतरिक मामला है। भारत पहले ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने और भारत विरोधी तमाम झूठे प्रपंचों से दूर रहने को कह चुका है।

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत