बीजिंग में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में चीनी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया
बीजिंग में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में चीनी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया
(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, चार जनवरी (भाषा) बीजिंग स्थित कई चीनी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों ने यहां भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित ‘विश्व हिंदी दिवस, 2026’ समारोह में भाग लिया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में हिंदी की भूमिका पर प्रकाश डाला और वैश्विक भाषा के रूप में इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित किया।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सिंगहुआ विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर एवं हिंदी के प्रख्यात विद्वान डॉ. जियांग जिंगकुई ने भारत को समझने में हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार साझा किए।
दूतावास ने कहानी लेखन, कविता और लघु वीडियो निर्माण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
पोस्ट में कहा गया है कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में रंग भर दिया। इस कार्यक्रम में कई चीनी छात्रों ने बॉलीवुड गाने भी गाए।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश

Facebook


