अमेरिका: ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल पर हमले के लिए किशोर को आजीवन कारावास की सजा
अमेरिका: ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल पर हमले के लिए किशोर को आजीवन कारावास की सजा
पोंटियाक (अमेरिका), नौ दिसंबर (एपी) अमेरिका के पोंटियाक में एक न्यायाधीश ने ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में चार छात्रों की हत्या करने और अन्य के मन में भय पैदा करने के लिए मिशिगन के एक किशोर को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
न्यायाधीश क्वामे रोवे ने कम सजा देने की बचाव पक्ष के वकीलों के अनुरोध खारिज कर दिए और कहा कि एंथनी क्रुंबले (17) को पेरोल का अवसर न दिया जाए।
वर्ष 2021 में अपने स्कूल में हमले के दौरान क्रुंबले की उम्र 15 वर्ष थी।
क्रूंबले ने सजा सुनाए जाने से पहले कहा, “मैंने जो तय किया था, वह किया। मैं खुद को रोक नहीं सका। मैंने भयावह चीजें कीं।”
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



