थाइलैंड ने भांग की बिक्री को अपराधमुक्त करने के तीन साल बाद बिना परामर्श के इसे बेचने पर रोक लगाई

थाइलैंड ने भांग की बिक्री को अपराधमुक्त करने के तीन साल बाद बिना परामर्श के इसे बेचने पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 08:38 AM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 08:38 AM IST

बैंकॉक, 26 जून (एपी) थाईलैंड ने भांग पर नियंत्रण को और कड़ा करने के लिए डॉक्टर के पर्चे के बिना इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

थाईलैंड 2022 में भांग को अपराध के दायरे से बाहर करने वाला एशिया का पहला देश बन गया था। इस कदम से थाईलैंड के पर्यटन और खेती को बढ़ावा मिला तथा भांग की हजारों दुकानें खुल गईं।

लेकिन अब आरोप लग रहे हैं कि कम विनियमन के कारण यह मादक पदार्थ बच्चों को उपलब्ध हो रहा है और उन्हें इसकी लत लग रही है।

स्वास्थ्य मंत्री सोमसाक थेप्सुतिन ने सोमवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दुकानों पर बिना डॉक्टर के पर्चे के ग्राहकों को भांग बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मादक पदार्थ नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय के महासचिव फनुरत लुकबून ने बुधवार को कहा कि उनकी एजेंसी नियमों में बदलाव का अध्ययन करने और उन्हें लागू करने के लिए तैयार है।

यह आदेश ‘रॉयल गजट’ में प्रकाशित होने पर प्रभावी होगा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा कब होगा।

एपी वैभव जोहेब

जोहेब