थाईलैंड गुफा में फंसे बच्चों को निकालने की कोशिश के दौरान नेवी सील की मौत | Thailand Cave :

थाईलैंड गुफा में फंसे बच्चों को निकालने की कोशिश के दौरान नेवी सील की मौत

थाईलैंड गुफा में फंसे बच्चों को निकालने की कोशिश के दौरान नेवी सील की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 6, 2018/6:05 am IST

बैंकॉक। थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल प्लेयर बच्चों और उनके कोच को बचाने की कोशिश के दौरान एक नेवी सील कमांडो की मौत हो गई है। बच्चों को बचाने के लिए राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है। इस काम में प्रतिकूल मौसम बड़ी बाधा बन रहा है। यहां 2 दिन बाद मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी दी है

बताया जा रहा है कि बच्चों को बचाने में मदद करने पहुंचे सेना एक पूर्व नेवी सील की मौत हो गई। इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी वजह रही। इसके बाद इसी रास्ते से बच्चों को बाहर निकाले की कोशिश पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे अजीत जोगी, चुनाव चिन्ह के लिए किया आवेदन

चिआंग राय के डिप्टी गवर्नर पास्साकोर्न बूनयालक ने मीडिया को बताया कि ‘स्वेच्छा से मदद करने वाले एक पूर्व नेवी सील की गुरुवार रात करीब 2 बजे मौत हो गई’। नेवी सील की शिनाख्त समन कुनोंत के रूप में हुई है। वे लुआंग गुफा के भीतर से वापस आ रहे थे तभी उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई

वहीं थाई सील के कमांडर एपाकोर्न यूकोंगकाव के मुताबिक, ‘वापस लौटते समय पूर्व नेवी सील बेहोश हो गए, जिन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली’। जब उनसे पूछा गया कि जब एक अनुभवी गोताखोर, जो कि नेवी सील रहा हो, वह बाहर नहीं निकल सके तो बच्चे कैसे सुरक्षित बाहर निकल सकेंगे। उन्होंने जवाब दिया कि वे बच्चों के साथ ज्यादा सावधानी बरतेंगे

यह भी पढ़ें : औरंगजेब के बाद जवान जावेद को आतंकियों ने बनाया निशाना, अगवा कर की हत्या

बता दें कि बच्चे चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए हैंवहां से निकलना बेहद मुश्किल है क्योंकि वहां चारों तरफ पानी फैला हुआ हैरास्ता बेहद संकरा हैअंधेरा और कीचड़ होने के कारण वहां से बाहर आने के लिए उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

वेब डेस्क, IBC24