थाईलैंड की गुफा से 4 और बच्चे बाहर निकाले गए | Thailand Cave Rescue :

थाईलैंड की गुफा से 4 और बच्चे बाहर निकाले गए

थाईलैंड की गुफा से 4 और बच्चे बाहर निकाले गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : July 9, 2018/3:50 pm IST

बैंकॉक। थाईलैंड की एक गुफ़ा में फंसे 4 और बच्चों को निकाल लिया गया है। इससे पहले रविवार को 4 बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है। गुफा के अंदर अभी भी 4 बच्चे और कोच फंसे हुए हैं। मौसम को देखते हुए बचाव कार्य मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है।

बता दें कि रेस्क्यू दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। जिसमें 4 और बच्चों को बाहर निकालने में सफलता मिली। इन सभी बच्चों की उम्र 11 से 16 साल की है। बताया जा रहा है कि कोच और 4 अन्य बच्चे अभी भी गुफा के मुहाने से 4 किलीमीटर अंदर एक सूखी जगह पर हैं। चूंकि गुफा काफी लंबी है और अंदर रास्ता भी बहुत खराब है। साथ ही वहां कई जगह पर पानी जमा हुआ है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है।

यह भी पढ़ें : मोदी और मून ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

बचाव अभियान में 90 लोग शामिल हैं। इनमें से 50 दूसरे देशों से आए गोताखोर और विशेषज्ञ हैं, जबकि 40 थाईलैंड के हैं चारों बच्चों को बाहर निकालते ही मेडिकल चेकअप के लिए सीधे अस्पताल ले जाया गया।

वेब डेस्क, IBC24