आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया |

आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 12:46 PM IST, Published Date : May 1, 2024/12:46 pm IST

इस्लामाबाद, एक मई (भाषा) पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पार्टी ने पांच साल तक उचित तरीके से चुनाव नहीं कराए हैं और इसका कोई संगठनात्मक ढांचा नहीं है।

पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अगुवाई वाली निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को इस बात का संज्ञान लिया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उच्चतम न्यायालय और आयोग के निर्देश के बाद पार्टी के आंतरिक चुनाव नये सिरे से कराये थे लेकिन चुनाव संबंधी आपत्तियों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है।

आयोग के महानिदेशक (राजनीतिक वित्त) मसूद अख्तर ने पार्टी को सूचित कर दिया है और ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति और उसकी आम सभा की बैठक के संबंध में आपत्तियों को बाद में प्रतिवादियों के साथ साझा किया गया।

खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ साझा किए गए दस्तावेज में पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया गया है। इसके मुताबिक, पार्टी में पांच साल से चुनाव नहीं हुआ है, उसका कोई सांगठनिक ढांचा नहीं है और चुनाव चिह्न भी नहीं है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)