हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान में कई रैलियां कीं

हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान में कई रैलियां कीं

हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान में कई रैलियां कीं
Modified Date: May 29, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: May 29, 2025 10:15 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 29 मई (भाषा) मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने देश की सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए 50 से अधिक शहरों में रैलियां आयोजित कीं।

पीएमएमएल की सभाएं संघीय, पंजाब और सिंध सरकारों के संरक्षण में आयोजित की गईं। अधिकतर रैलियां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आयोजित की गईं।

 ⁠

पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक रैली में कहा, ‘यौम-ए-तकबीर (28 मई) के दिन पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, क्योंकि 27 साल पहले इसी दिन (1998 में) पाकिस्तान परमाणु शक्ति बना था।’

जिन प्रमुख शहरों में पीएमएमएल की रैलियां आयोजित की गईं उनमें इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पेशावर शामिल हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में