‘द वायर’ के अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या की

'द वायर' के अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या की

‘द वायर’ के अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या की
Modified Date: December 22, 2025 / 08:53 am IST
Published Date: December 22, 2025 8:53 am IST

लॉस एंजिलिस, 22 दिसंबर (एपी) एचबीओ टीवी चैनल की प्रसिद्ध श्रृंखला ‘द वायर’ में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह 46 वर्ष के थे।

लॉस एंजिलिस काउंटी चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘आत्महत्या करने के कारण’’ रैनसन की शुक्रवार को मौत हो गई।

रैनसन ने ‘इट: चैप्टर टू’, ‘द ब्लैक फोन’ और ‘ब्लैक फोन 2’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने पुलिस ड्रामा ‘बॉश’ और ‘पोकर फेस’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी अभिनय किया था।

 ⁠

इस मामले में टिप्पणी के लिए रैनसन के प्रतिनिधियों और चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के प्रवक्ता को रविवार को संदेश भेजे गए थे, लेकिन फिलहाल उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

एपी

सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में