ट्रेन के अंदर युवक ने मचाया जमकर उत्पात, पहले 7 लोगों को चाकू से गोदा, फिर पूरी बोगी में लगा दी आग
The young man first stabbed 7 people with a knife, then set fire to the entire bogie
टोक्यो, 31 अक्टूबर (एपी) : टोक्यो में रविवार को यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में एक व्यक्ति ने सात लोगों को चाकू मार दिया और फिर आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एनएचके टेलीविजन ने बताया कि घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है ।
read more : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, 18 दिन बाद AIIMS से मिली छुट्टी
एनएचके ने बताया कि हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, उसके बारे में अभी यही पता चल पाया है कि उसकी आयु 20 साल के आसपास है और मामले की जांच जारी है। तोक्यो पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना कोकुरयो स्टेशन के निकट केइयो ट्रेन के अंदर हुई, हमलावर की मंशा का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
read more : IND vs NZ Live Score: : भारत को पहला झटका, ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए
टेलीविजन फुटेज में कई अग्निशामक, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिकलकर्मी को यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं, कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से भागते हुये दिख रहे हैं । टोक्यो में ट्रेन के अंदर चाकू से हमले की दो महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले अगस्त में टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह से एक दिन पहले 36 वर्षीय व्यक्ति ने टोक्यो में एक यात्री ट्रेन में 10 लोगों को चाकू मार दिया था।
read more : अयोध्या, हरिद्वार सहित देश के 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
संदिग्ध ने बाद में पुलिस को बताया था कि वह खुश दिख रही एक महिला पर हमला करना चाहता था।

Facebook



