चोर ने चुराए 50 हजार कंडोम, गिरफ्तार होने के बाद किया चौकाने वाला खुलासा
Thief stole 50 thousand condoms : 32 हजार के कोट और 18 हजार की चॉकलेट चुराई। आखिर में उसने करीब पचास हजार के कंडोम चुरा लिए।
नई दिल्ली : Thief stole 50 thousand condoms : आपने चोरी की कई घटनाओं के बारे में सूना होगा और इसमें से कुछ आपको बड़ी अटपटी भी लगी होगी। कभी कभी चोर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते वायरल होते हैं तो कई बार चोरी के तरीके वायरल होते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस मामले में चोर ने कुछ ऐसी चीज चुराई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
चोर ने चुराए 50 हजार कंडोम
Thief stole 50 thousand condoms : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना इंग्लैंड के एक बर्मिंघम की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चोर का नाम एश्ले रोडेन है और यह तीस साल का है। यह एक सीरियल चोर है और इसने कुल बारह बार चोरी की है। इस दौरान इसने पचास हजार के कंडोम चुराए हैं और शायद इसी वजह से यह दुनियाभर में वायरल भी हुआ है। हैरानी की बात यह है कि उसने सारी चोरी एक ही बड़ी दुकान में की है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सबसे पहले उसने डेढ़ लाख का मेकअप का सामान चुराया और फिर इसके बाद करीब 32 हजार के कोट और 18 हजार की चॉकलेट चुराई। आखिर में उसने करीब पचास हजार के कंडोम चुरा लिए। इसके बाद उसने इसी महीने में मीट चुरा लिया।
एक ही दूकान में 12 बार की चोरी
Thief stole 50 thousand condoms : हर बार वह पुलिस से बचता रहा लेकिन आखिर में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो इसी हफ्ते उसने बर्मिंघम मजिस्ट्रेट कोर्ट में कबूल किया कि उसने एक दुकान से चोरी के 12 मामलों में यह सब चोरी किया है। उसने अपनी अन्य चोरियां भी स्वीकार की हैं। उसने यह भी कहा कि वह इसलिए चोरी करता था ताकि सभी चोरी के माल को वह बेच सके और पैसा कमा सके।

Facebook



