महज 13 साल की उम्र में मां बन गई थी ये लड़की, बेटे को लोग समझ बैठते हैं भाई
This girl had become a mother at the age of just 13, people understand her son as brother
नई दिल्लीः शादी के बाद मां बनना एक खास अहसास होता है, लेकिन कोई लोग कम उम्र में ही मां बन की इच्छा रखते है। ऐसे ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जो महज 13 साल की उम्र में ही प्रेगनेंट हो गई। इसकी कहानी खुद महिला ने साझा की है।
महज 13 साल की उम्र में मां बनने वाली महिला का नाम गैबी है। उन्होनें TikTok पर अपनी कहानी शेयर की है। वह कहती है कि उनकी उम्र बहुत कम थी, जब उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. उनके लिए ये सफर आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें स्कूल भी जाना होता था और अपने बच्चे के डेकेयर के पैसों के लिए नौकरी भी करनी होती थी। फिलहाल 21 साल की हो चुकीं गैबी अपने 7 साल के बेटे के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रही हैं।
read more : पत्नी की सहेली से थे पति के संबंध, बच्चों के शरीर पर एक जैसे निशान से ऐसे खुला राज
खबरों के मुताबिक उन्होंने प्रेगनेंसी और डिलीवरी के बाद भी स्कूल जाना नहीं छोड़ा था। बेटे को डेकेयर में छोड़ने के लिए वे नौकरी भी करती थीं। हालांकि बाद उनके माता-पिता ने उन्हें स्कूल से निकाल लिया और घर पर ही उनकी पढ़ाई जारी रखी।

Facebook



