इजराइल के हमलों में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

इजराइल के हमलों में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

इजराइल के हमलों में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई
Modified Date: June 28, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: June 28, 2025 1:49 pm IST

दुबई, 28 जून (एपी) इजराइल के साथ 12 दिनों के युद्ध के दौरान मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य कमांडरों तथा परमाणु वैज्ञानिकों की अंतिम यात्रा में शनिवार को तेहरान की सड़कों पर हजारों लोग उमड़े।

राजधानी तेहरान की आजादी स्ट्रीट पर ट्रकों में रखे ताबूतों में रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी, बैलिएस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादेह और अन्य अधिकारियों को अंतिम विदाई दी गई।

जनरल सलामी और हाजीजादेह दोनों 13 जून, यानी युद्ध के पहले दिन ही मारे गए थे, जब इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के उद्देश्य से व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सैन्य कमांडरों, वैज्ञानिकों और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया।

 ⁠

ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक, शनिवार को कुल 60 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल थे।

अधिकारियों ने सरकारी कर्मचारियों को समारोह में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सरकारी कार्यालय बंद कर दिए।

एपी योगेश सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में