म्यांमा में हवाई हमलों के बाद थाइलैंड भागे हजारों लोग

म्यांमा में हवाई हमलों के बाद थाइलैंड भागे हजारों लोग

म्यांमा में हवाई हमलों के बाद थाइलैंड भागे हजारों लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 29, 2021 6:50 am IST

यांगून, 29 मार्च (एपी) म्यांमा में सेना के हवाई हमलों से बचकर कारेन जातीय समूह के ग्रामीण पड़ोसी देश थाईलैंड की ओर भाग रहे हैं, जिसके मद्देनजर थाईलैंड के अधिकारियों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

ग्रामीणों को चिकित्सा तथा अन्य मानवीय राहत प्रदान करने वाली एजेंसी ‘फ्री बर्मा रेंजर्स’ के अनुसार म्यांमा में सेना के विमानों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तीन हवाई हमले किये हैं।

एजेंसी के एक सदस्य ने कहा कि हमलों में संभवत: एक व्यक्ति घायल हुआ है।

 ⁠

इससे पहले रविवार को दो दिन से जारी हवाई हमलों के बाद लगभग 3 हजार लोग दोनों देशों को विभाजित करने वाली एक नदी को पार करके थाइलैंड के माए होंग सोन प्रांत की ओर भाग गए थे।

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में