अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 18, 2021 2:17 pm IST

जलालाबाद, 18 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी है।

जलालाबाद में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं।

 ⁠

वहीं, काबुल में शनिवार को एक बम धमाके में दो लोग घायल हो गए। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया।

एपी

गोला शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में