मॉस्को में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौत
मॉस्को में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौत
(विनय शुक्ला)
मॉस्को, 24 दिसंबर (भाषा) रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को एक बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट उस स्थान के पास हुआ, जहां कुछ दिन पहले कार बम धमाके में एक वरिष्ठ रूसी जनरल की मौत हुई थी।
समाचार एजेंसी ‘रिया नोवोस्ती’ की खबर के अनुसार, दो पुलिस अधिकारियों ने शहर की येलेत्स्काया स्ट्रीट पर एक पुलिस वाहन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। जब वे उसे हिरासत में लेने के लिए आगे बढ़े, तभी उसने विस्फोट कर दिया। इस धमाके में दोनों पुलिसकर्मियों और पास खड़े एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
‘द मॉस्को स्टेट ट्रैफिक इंस्पेक्टरेट’ ने मृत अधिकारियों की पहचान पुलिस लेफ्टिनेंट इल्या क्लिमानोव (24) और मैक्सिम गोर्बुनोव (25) के रूप में की है।
समाचार चैनल ‘एनटीवी’ की खबर के मुताबिक, तीसरे व्यक्ति को संदिग्ध हमलावर माना जा रहा है, जिसकी पहचान फॉरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए जांच के जरिए कर रहे हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। चैनल के अनुसार, उसका संबंध यूक्रेन की खुफिया एजेंसी से हो सकता है।
यह विस्फोट उस स्थान के करीब हुआ, जहां सोमवार को राजधानी में कार बम धमाके में एक वरिष्ठ रूसी जनरल की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने जांच समिति के सूत्रों के हवाले से बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत उनकी कार के नीचे लगाए गए विस्फोटक उपकरण में धमाके के कारण हुई थी।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मॉस्को सहित कई रूसी क्षेत्रों में रातभर यूक्रेनी ड्रोन हमले हुए। मंत्रालय ने समाचार एजेंसी टीएएसएस को बताया कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने रात के दौरान विभिन्न रूसी क्षेत्रों में 172 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
भाषा खारी शोभना
शोभना

Facebook



