बाइडन प्रशासन में तीन नए सीनेटरों ने शपथ ग्रहण की

बाइडन प्रशासन में तीन नए सीनेटरों ने शपथ ग्रहण की

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के शपथ ग्रहण करने के बाद तीन नए सीनेटरों ने पद की शपथ ली और इसके साथ ही सीनेट एवं प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत हो गया।

सीनेट ने सबसे पहले राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर बाइडन द्वारा नामित अवरिल हेन्स के नाम की बुधवार को पुष्टि की।

सीआईए के पूर्व निदेशक हेन्स बाइडन की सुरक्षा टीम की अहम सदस्य बन गई हैं। उनके नाम पर 10 के मुकाबले 84 मतों से मुहर लगाई गई।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने अपने सहकर्मियों से अपील की कि वे मिलकर काम करें।

इस दौरान, तीन नए डेमोक्रेटिक सीनेटरों जोन ओसोफ, राफाएल वरनोक और एलेक्स पाडिला को पद की शपथ ग्रहण कराने के लिए जब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सदन में प्रवेश किया, तो सदस्यों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

इन तीन डेमोक्रेट के शामिल होने के बाद सीनेट में दोनों दलों के 50-50 सदस्य हो गए हैं, लेकिन पक्ष और विपक्ष में समान मत पड़ने की स्थिति में हैरिस के पास मत देने का अधिकार होगा, जिसके कारण डेमोक्रेटिक पार्टी का सीनेट में बहुमत हो गया है।

ओसोफ और वरनोक ने इस महीने जॉर्जिया में चुनाव जीता था जबकि हैरिस द्वारा कैलिफोर्निया से सीनेटर के तौर पर इस्तीफा देने के बाद उनका शेष कार्यकाल पूरा करने के लिए पाडिला को सीनेट में स्थान दिया गया है।

एपी सिम्मी पवनेश

पवनेश