पाकिस्तान में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

पाकिस्तान में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

पाकिस्तान में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल
Modified Date: December 22, 2025 / 08:06 am IST
Published Date: December 22, 2025 8:06 am IST

पेशावर, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अज्ञात सशस्त्र हमलावरों द्वारा रविवार देर रात एक पुलिस चौकी पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में सिटी पुलिस थाने की सीमा के भीतर स्थित काजी तालाब जांच चौकी पर सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों में पुलिस कांस्टेबल अली रजा एवं साबिर तथा मस्जिद के इमाम फरमान शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों और इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

घटना के तुरंत बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस एवं सशस्त्र हमलावरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

भाषा सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में