पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
Modified Date: November 18, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: November 18, 2025 4:38 pm IST

लाहौर, 18 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना सोमवार देर रात लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर में हुई।

मोटरवे पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, मुल्तान-सुक्कुर मोटरवे पर एक बस के चालक ने तेज गति के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पुलिस गश्ती वाहन से जा भिड़ी, जिससे उसमें सवार तीनों पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि चालक शराब के नशे में तो नहीं था।

संघीय संचार मंत्री अलीम खान ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिकारियों के अंतिम संस्कार की नमाज में भाग लिया।

उन्होंने दुर्घटना की व्यापक जांच के भी आदेश दिए।

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुलिस अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाषा

राखी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में