टिम वाल्ज काबिल उपराष्ट्रपति साबित होंगे: कमला हैरिस |

टिम वाल्ज काबिल उपराष्ट्रपति साबित होंगे: कमला हैरिस

टिम वाल्ज काबिल उपराष्ट्रपति साबित होंगे: कमला हैरिस

:   Modified Date:  August 7, 2024 / 11:50 AM IST, Published Date : August 7, 2024/11:50 am IST

फिलाडेल्फिया, सात अगस्त (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज की सराहना की और कहा कि वह काबिल उपराष्ट्रपति साबित होंगे।

दरअसल हैरिस ने टिम वाल्ज को पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। हैरिस (59) का नवंबर में होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा।

हैरिस ने एक रैली में वाल्ज के साथ मंच साझा किया और कहा, ‘‘ये ऐसे इंसान हैं जिनसे लोग जुड़ाव महसूस करते हैं और जो लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं। अमेरिका इसी प्रकार का उपराष्ट्रपति पाने का हकदार है।’’

हैरिस के बाद वाल्ज ने लोगों का अभिवादन किया और इस कठिन अभियान में उनका साथ देने का आग्रह किया।

वाल्ज ने कहा,‘‘ हमारे पास 91 दिन हैं। हे ईश्वर, यह आसान है।’’

वाल्ज 2018 में मिनेसोटा का गवर्नर बनने से पहले 12 साल तक सांसद रह चुके हैं।

पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)