यूनुस सरकार बांग्लादेश में गैर-मुसलमानों पर ‘अकल्पनीय अत्याचार’ कर रही: शेख हसीना

यूनुस सरकार बांग्लादेश में गैर-मुसलमानों पर ‘अकल्पनीय अत्याचार’ कर रही: शेख हसीना

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 11:06 PM IST

ढाका/नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बृहस्पतिवार को जमकर हमला बोला और उस पर गैर-मुसलमानों के खिलाफ “अकल्पनीय अत्याचार” करने का आरोप लगाया।

अवामी लीग प्रमुख हसीना (78) ने कहा कि अवैध रूप से सत्ता हासिल करने वाली यूनुस सरकार में “धार्मिक अल्पसंख्यकों को बेरहमी से मार डालने जैसी भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं।” उनका इशारा स्पष्ट रूप से बांग्लादेश में पिछले हफ्ते एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना की ओर था।

हसीना ने क्रिसमस के मौके पर दिए संदेश में यूनुस सरकार पर सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के अपने-अपने धर्मों का पालन करने की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “अंतरिम सरकार खासतौर पर गैर-मुसलमानों के खिलाफ अकल्पनीय अत्याचार कर रही है। उसके शासन में धार्मिक अल्पसंख्यकों को बेरहमी से मार डालने जैसी भयावह घटनाएं भी सामने आई हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बांग्लादेश की जनता इस काले दौर को और अधिक समय तक जारी नहीं रहने देगी।”

हसीना ने उम्मीद जताई कि क्रिसमस बांग्लादेश में ईसाइयों और अन्य धर्मों के अनुयायियों के बीच सद्भाव और सामंजस्य की भावना को और बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा, “क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर, मैं सभी ईसाई भाई-बहनों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती हूं। काले दौर के खत्म होने और उम्मीदों की एक नयी सुबह की आशा है। बांग्लादेश अमर रहे।”

भाषा पारुल आशीष

आशीष