उष्णकटिबंधीय तूफान फिलीपीन की ओर बढ़ा
उष्णकटिबंधीय तूफान फिलीपीन की ओर बढ़ा
हांगकांग, दो अक्टूबर (एपी) उष्णकटिबंधीय तूफान मैटमो बृहस्पतिवार को फिलीपीन के करीब पहुंच गया और सप्ताहांत में इसके चीन की ओर बढ़ते समय विकराल रूप धारण करने की आशंका है।
इस क्षेत्र में एक हफ्ते पहले ही रागासा तूफान आया था जो पिछले कई वर्षों में एशिया से टकराने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक था।
हांगकांग वेधशाला ने बृहस्पतिवार सुबह बताया कि मैटमो के कारण अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और इसके लगभग 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर फिलीपीन के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र लुजोन के आस-पास बढ़ने का अनुमान है।
फिलीपीन का मध्य क्षेत्र पहले से ही भूकंप के प्रभावों से जूझ रहा है। इस भूकंप के कारण कई लोगों की मौत हुई है।
फिलीपीन की मौसम एजेंसी ने कहा है कि यह शुक्रवार को दक्षिणी इसाबेला प्रांत या उत्तरी ऑरोरा प्रांत में पहुंच सकता है और इसके उत्तरी लूजोन को पार करने की संभावना है। एजेंसी ने अगले 36 घंटों में कुछ निचले इलाकों में जानलेवा तूफान के मध्यम जोखिम की चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी समुद्री यात्रा सभी प्रकार के जहाजों के लिए जोखिम भरी है।
हांगकांग वेधशाला ने अनुमान लगाया है कि मैटमो फिलीपीन से टकराने के बाद दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करेगा और एक भीषण तूफान में तब्दील हो जाएगा, जिससे सप्ताहांत में एशियाई वित्तीय केंद्र (हांगकांग) में तेज हवाएं और बारिश होगी।
इसके रविवार को पड़ोसी गुआंग्डोंग प्रांत के तटीय क्षेत्र से टकराने का अनुमान है, जो दक्षिणी चीन का एक प्रमुख आर्थिक केंद्र है। इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर गुआंग्शी क्षेत्र में बढ़ेगा और अगले सप्ताह दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के आसपास कमजोर होकर समाप्त हो जाएगा।
एपी
सुमित सिम्मी
सिम्मी

Facebook



