ट्रंप प्रशासन ने सीरिया के नए राष्ट्रपति के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस लिया

ट्रंप प्रशासन ने सीरिया के नए राष्ट्रपति के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस लिया

ट्रंप प्रशासन ने सीरिया के नए राष्ट्रपति के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस लिया
Modified Date: July 8, 2025 / 11:46 am IST
Published Date: July 8, 2025 11:46 am IST

वाशिंगटन, आठ जुलाई (एपी) ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल शरा के नेतृत्व वाले समूह से आतंकवादी संगठन का दर्जा वापस ले लिया है।

यह कदम सीरिया की नई अंतरिम सरकार के साथ अमेरिका के संबंध सुधारने की कोशिश का हिस्सा है।

सोमवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह बदलाव मंगलवार से प्रभावी होगा और यह सीरिया की नई सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों को मान्यता देता है।

 ⁠

फेडरल रजिस्टर ने सोमवार को एक नोटिस प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि रुबियो ने यह फैसला 23 जून को अटॉर्नी जनरल और वित्त विभाग से सलाह-मशवरा करने के बाद लिया।

इस निर्णय की घोषणा पहले नहीं की गई थी। हालांकि यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब ट्रंप प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के दौरान लगाए गए अनेक अमेरिकी प्रतिबंधों को कम करने या समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अमेरिकी सरकार की ओर से जारी एक संक्षिप्त नोटिस में बताया गया कि अल-नुसरा फ्रंट को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) की सूची से हटाया जा रहा है।

यह वही समूह है जिसे अब हयात तहरीर अल-शाम के नाम से जाना जाता है। यह समूह पहले अल-कायदा से जुड़ा हुआ था और 2017 में इससे अलग हो गया था। ट्रंप प्रशासन ने ही इसे पहले आतंकी संगठन घोषित किया था।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में