Trump On US Election: ट्रंप ने फिर अलापा चुनावी फंडिंग वाला राग, भारत को लेकर कह दी ऐसी बात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ट्रंप ने फिर अलापा अमेरिकी चुनावी फंडिंग वाला राग, भारत को लेकर कह दी ऐसी बात, Trump again raised the issue of US election funding

Trump On US Election:  ट्रंप ने फिर अलापा चुनावी फंडिंग वाला राग, भारत को लेकर कह दी ऐसी बात, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Setback for Trump. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: February 22, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: February 22, 2025 2:36 pm IST

नई दिल्लीः Trump On US Election अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में अमेरिकी चुनावी फंडिंग पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कथित रूप से भारत को मिले 21 मिलियन डॉलर का मुद्दा उठाया है। तीन दिन के भीतर यह तीसरा मौका है, जब ट्रंप ने इस तरीके की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हम अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर (करीब 182 करोड़ रुपये) की फंडिंग करते हैं। लेकिन हमारा क्या, हमें भी इसकी जरूरत है। इसके अलावा ट्रंप ने बांग्लादेश को लेकर भी कहा कि हम वोटर टर्नआउट के लिए बांग्लादेश को भी 29 मिलियन डॉलर (करीब 251 करोड़ रुपये) की फंड देते हैं।

Read More: Bhopal Global Investors Summit: पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ.. जोरशोर से चल रहीं तैयारियां, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया निरीक्षण

Trump On US Election राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी तो मतदान बढ़ाना चाहता हूं।” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने बांग्लादेश को मिले 29 मिलियन डॉलर अमेरिकी मदद का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश को 29 मिलियन डॉलर राजनीतिक परिदृश्य में स्थिरता लाने के लिए दिए गए। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर एक ऐसी फर्म को दे दिए गए, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था। उस फर्म में केवल दो लोग काम कर रहे थे।” बता दें कि अमेरिकी सरकार की एजेंसी USAID की ओर से कथित रूप से भारत को दिए गए मदद का मुद्दा देश में राजनीतिक टकराव की वजह बन गया है।

 ⁠

Read More: Poonam Pandey Video Today: लड़के ने बीच सड़क पर की पूनम पांडेय को जबरन किस करने की कोशिश, वायरल हो रहा वीडियो

भारतीय विदेश मंत्रालय बोला- ये जानकारी परेशान करने वाली

भारतीय चुनाव में दखल वाले ट्रम्प के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि ये जानकारी काफी परेशान करने वाली है। इससे भारतीय चुनाव में विदेश दखल को लेकर चिंता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं। इस समय इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उम्मीद है जल्द ही हमें इस पर कोई अपडेट मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।