न्यूयॉर्क आपराधिक मामले में डिजिटल माध्यम से पेश हुए ट्रंप
न्यूयॉर्क आपराधिक मामले में डिजिटल माध्यम से पेश हुए ट्रंप
न्यूयॉर्क (अमेरिका), 23 मई (एपी) न्यूयार्क आपराधिक मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को डिजिटल वीडियो माध्यम से अदालत में पेश हुए। इस मामले में न्यायाधीश द्वारा सुनवाई के लिए अगले साल मार्च के अंत की तारीख तय किए जाने की संभावना है।
सुनवाई करीब 15 मिनट चली।
सुनवाई के दौरान अधिकतर समय ट्रंप के वीडियो फीड को ‘म्यूट’ (आवाज रहित) कर दिया गया था, जिससे वह अपने वकील टॉड ब्लैंच के साथ स्वतंत्र रूप से परामर्श कर पाएं।
एपी सुरभि वैभव
वैभव

Facebook



