ट्रंप ने प्रधानमंत्री शरीफ को गाजा के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया: पाकिस्तान
ट्रंप ने प्रधानमंत्री शरीफ को गाजा के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया: पाकिस्तान
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 18 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।
‘व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय)’ ने शुक्रवार को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के संस्थापक कार्यकारी बोर्ड के नियुक्त सदस्यों की सूची जारी की।
गाजा के लिए ट्रंप की 20 सूत्री शांति योजना दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है।
ट्रंप पहले ही खुद को इस बोर्ड का अध्यक्ष घोषित कर चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने मीडिया के सवालों के जवाब में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान को औपचारिक निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
अंद्राबी ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति से गाजा के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल रहेगा, जिससे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार फलस्तीन मुद्दे का स्थायी समाधान हो सके।”
प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर हालांकि विस्तार से कुछ नहीं बताया।
व्हाइट हाउस ने कहा कि ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में “कूटनीति, विकास, अवसंरचना और आर्थिक रणनीति में अनुभव रखने वाले” नेता शामिल हैं।
व्हाइट हाउस ने तुर्किये, मिस्र, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, इटली, मोरक्को, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत लगभग 60 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इस शांति निकाय में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ट्रंप के वरिष्ठ वार्ताकार जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ भी इस निकाय का हिस्सा हैं।
भाषा जितेंद्र राजकुमार
राजकुमार

Facebook


