ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के लिए करेंगे किसी महिला न्यायाधीश को नामित

ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के लिए करेंगे किसी महिला न्यायाधीश को नामित

ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के लिए करेंगे किसी महिला न्यायाधीश को नामित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 20, 2020 12:52 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 सितंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश रूथ बदेर गिन्सबर्ग के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए किसी महिला उम्मीदवार को नामित करेंगे।

ट्रंप ने शनिवार को नॉर्थ कैरोलाइना में एक चुनावी रैली में समर्थकों से कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह किसी को नामित करूंगा। मैं कह सकता हूं कि वह एक महिला होंगी। कोई अगर मुझसे अभी पूछे तो मैं कहूंगा कि एक महिला पहले स्थान पर होंगी।’’

 ⁠

गिन्सबर्ग का कैंसर से शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। अमेरिका की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के पद पर पहुंचने वाली गिन्सबर्ग दूसरी महिला थीं। उन्होंने पूरी जिदंगी लैंगिक समानता की वकालत की और न्यायाधीश के तौर पर प्रतिष्ठा हासिल की।

ट्रंप ने कहा,‘‘ इस पूरी प्रक्रिया को ले कर हमारे मन में बेहद सम्मान है। यह अनेक बार हो चुका है और आप जानते हैं कि हर बार किसी को नामित किया गया है, और कई बार ऐसा हुआ कि यह राष्ट्रपति चुनाव वाले वर्ष में हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं । जल्द ही हम नामित करेंगे ।’’ ट्रंप ने कहा कि उनकी सूची में 45 लोगों के नाम हैं लेकिन संभावित उम्मीदवारों की वह जल्द ही संक्षिप्त सूची बनाएंगे।

चुनाव रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से पूछा, नामित सदस्य पुरूष होना चाहिए या महिला। इस पर भीड़ ने जवाब दिया महिला।

बहरहाल, डेमोक्रेटिक पार्टी ने तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पहले न्यायाधीश का नाम नामित किए जाने का विरोध किया है ।

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने जोर दिया है कि गिन्सबर्ग के स्थान पर न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए चुनाव तक इंतजार करना चाहिए।

बाइडेन ने कहा, ‘‘मतदाता राष्ट्रपति को चुनेंगे और नए राष्ट्रपति को ही न्यायाधीश चुनने के बारे में फैसला करना चाहिए ।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में