President Donald Trump Address: अमेरिकी संसद से भारत समेत इन देशों को ट्रंप की चेतावनी! 2 अप्रैल से लागू होने जा रही ये पॉलिसी, मोदी सरकार के सामने आई नई चुनौती!

President Donald Trump Address: औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत... और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं।

President Donald Trump Address: अमेरिकी संसद से भारत समेत इन देशों को ट्रंप की चेतावनी! 2 अप्रैल से लागू होने जा रही ये पॉलिसी, मोदी सरकार के सामने आई नई चुनौती!

President Donald Trump Address | Source : IBC24

Modified Date: March 5, 2025 / 09:27 am IST
Published Date: March 5, 2025 9:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है-डोनाल्ड ट्रम्प
  • 2 अप्रैल को, पारस्परिक टैरिफ लागू होते हैं और वे जो भी टैरिफ हम पर लगाते हैं-डोनाल्ड ट्रम्प
  • संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “अमेरिका वापस आ गया है।

वाशिंगटन! President Donald Trump Address: अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज यानि मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित किया। राष्ट्रपति के तौर पर वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संसद को संबोधित कर किया। इस दौरान ट्रंप ने जो वाइडेन के शासन को लेकर उ​न पर निशाना साधा। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि अमेरिका इज बैक। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के प्राइड की वापसी हुई है। इतना ही नहीं ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत समेत इन देशों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

read more: MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार 

2 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ चार्ज

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उन अन्य देशों के खिलाफ उनका उपयोग शुरू करने की हमारी बारी है। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत… और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो हम उनसे वसूलते हैं, यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है… यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी… 2 अप्रैल को, पारस्परिक टैरिफ लागू होते हैं और वे जो भी टैरिफ हम पर लगाते हैं, अन्य देश, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे… वे जो भी कर हम पर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे…”

 ⁠

हमारा देश वापसी की कगार पर

संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “अमेरिका वापस आ गया है। 6 सप्ताह पहले, मैं इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़ा था और अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उस क्षण से, हमारे देश के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए केवल तेज और अथक कार्रवाई की गई है। हमने 43 दिनों में इतना कुछ हासिल किया है जितना कि अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। हमारी भावना, गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है। अमेरिकी सपना अजेय है और हमारा देश वापसी की कगार पर है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, “पिछले 6 हफ़्तों में, मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से ज़्यादा कार्यकारी कार्रवाइयाँ की हैं – जो हमारे अद्भुत देश में सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, आशावाद और समृद्धि को बहाल करने का एक रिकॉर्ड है। लोगों ने मुझे इस काम के लिए चुना है और मैं इसे कर रहा हूँ।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,  हमने हथियारबंद सरकार को खत्म कर दिया है, जहां उदाहरण के लिए, एक मौजूदा राष्ट्रपति को मेरे जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर क्रूरतापूर्वक मुकदमा चलाने की अनुमति है, यह कैसे हुआ? बहुत अच्छा नहीं। हमने अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है। दो दिन पहले मैंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years