Home » Madhya Pradesh » CM Dr. Mohan Yadav's statement on Global Investors Summit, expressed gratitude to investors, departmental officials and people of the state
MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार
MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, निवेशकों समेत विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का जताया आभार |
Publish Date - March 5, 2025 / 09:09 AM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 09:10 AM IST
CM Yadav congratulated Team India/ Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
सीएम ने जीआईएस के लिए निवेशकों समेत भागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का आभार जताया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सबके सहयोग से हम बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं।
औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार, निवेश की प्रगति की निरंतर समीक्षा करेगी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल से न केवल भारत बल्कि प्रदेश के छोटे से छोटे निवेशकों और प्रदेशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने यूके, जर्मनी, जापान सहित सभी विदेशी मेहमानों, मंत्री गण, विभागीय अधिकारियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सबके सहयोग से हम बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं।
जीआईएस में उद्योग विभाग में 12.02 लाख करोड़, नवकरणीय ऊर्जा में 5.72 लाख करोड़, खनन एवं खनिज में 3.22 लाख करोड़, शहरी विकास में 1.9 लाख करोड़, ऊर्जा विकास में 1.74 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है। औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार, निवेश की प्रगति की निरंतर समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री स्तर से प्रत्येक दो माह में और मुख्य सचिव द्वारा प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्री को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम के गान के साथ प्रारंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्रीगण ने भगवान रामलला की प्रतिमा भेंट कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल और उपलब्धि पूर्ण आयोजन के लिए उनका अभिनंदन किया।
1. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में मध्यप्रदेश को कितने निवेश मिले?
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में मध्यप्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में कुल 28.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ। इसमें उद्योग विभाग में 12.02 लाख करोड़, नवकरणीय ऊर्जा में 5.72 लाख करोड़, खनन एवं खनिज में 3.22 लाख करोड़, शहरी विकास में 1.9 लाख करोड़ और ऊर्जा विकास में 1.74 लाख करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।
2. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने GIS के संदर्भ में क्या कहा?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने प्रदेश के छोटे से छोटे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। उन्होंने समिट में शामिल सभी विदेशी मेहमानों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।
3. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद निवेश की प्रगति की समीक्षा किस तरह की जाएगी?
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाएगी, और मुख्यमंत्री स्तर से प्रत्येक दो माह में तथा मुख्य सचिव द्वारा प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी।
4. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले क्या भेंट दी गई?
मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंत्रीगण ने भगवान रामलला की प्रतिमा भेंट दी और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए उनका अभिनंदन किया