तुर्किये राष्ट्रपति चुनाव: एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, अर्दोआन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी को मिल सकता है फायदा
तुर्किये राष्ट्रपति चुनाव: एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, अर्दोआन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी को मिल सकता है फायदा
अंकारा, 11 मई (एपी) तुर्किये में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से बृहस्पतिवार को एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। इससे राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कमाल किलिसदरोग्लू को फायदा हो सकता है।
‘होमलैंड पार्टी’ के नेता मुहर्रम इन्स ने दौड़ से हटने का ऐलान किया है। वह रविवार को होने वाले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे चार उम्मीदवारों में एक थे। तुर्किये में रविवार को ही संसदीय चुनाव भी है।
इन्स ने अपनी पार्टी के मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, “ मैं दौड़ से अपना नाम वापस ले रहा हूं। ऐसा मैं अपने देश के लिए कर रहा हूं।”
विशेषज्ञों की माने तो इन्स के नाम वापस लेने से किलिसदरोग्लू को फायदा हो सकता है।
इन्स ने कहा, “ अगर वह (किलिसदरोग्लू) चुनाव हारते हैं तो उनके पास कोई बहाना नहीं होगा।” वहीं किलिसदरोग्लू ने ट्विटर पर इन्स को पुरानी नाराज़गी और शिकायतों को भूलने को कहा।
इस बीच अर्दोआन ने कहा कि वह इन्स के फैसले से दुखी हुए हैं।
राष्ट्रपति ने अंकारा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, “ उन्होंने नाम वापस क्यों लिया है, यह समझ पाना नामुमकिन है। लेकिन मुझे दुख हुआ है।”
उन्होंने कहा, “ अब शेष उम्मीदवारों के साथ (यह दौड़) जारी रहेगी। मेरे लोगों का फैसला मायने रखता है।”
अर्दोआन 2003 से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के तौर पर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। मगर वह अपने 20 साल के शासन में सबसे चुनौतीपूर्ण चुनाव का सामना कर रहे हैं।
एपी नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



