एलन मस्क और उनकी कंपनी को कवर करने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट निलंबित

एलन मस्क और उनकी कंपनी को कवर करने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट निलंबित

एलन मस्क और उनकी कंपनी को कवर करने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट निलंबित
Modified Date: December 16, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 16, 2022 8:27 pm IST

न्यूयॉर्क, 16 दिसंबर (भाषा) ट्विटर और इसके प्रमुख एलन मस्क को कवर करने वाले कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट अचानक निलंबित कर दिए गए हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के रेयान मैक, ‘सीएनएन’ के डॉनी सुलिवन, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के ड्रू हारवेल, ‘मैशेबल’ के मैट बाइंडर, ‘द इंटरसेप्ट’ के मीका ली, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ के स्टीव हर्मन और स्वतंत्र पत्रकारों ए. रूपर, कीथ ओल्बरमैन और टोनी वेबस्टर के ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जा चुके हैं।

‘एनबीसी न्यूज’ के अनुसार, मस्क ने कहा है कि नए नियमों के अनुसार ये खाते निलंबित किए गए हैं।

 ⁠

मस्क ने ट्वीट किया, “पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मैं किस समय कहां पर हूं यह पता लगाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।”

मस्क ने ट्वीट किया कि जिन खातों पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगाया गया है, उनपर मेरी “रियल टाइम लोकेशन” साझा की गई थी, जो ट्विटर की सेवा शर्तों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है।

मस्क ने बाद में कहा कि यह निलंबन सात दिन तक चलेगा।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक


लेखक के बारे में