लंदन, एक फरवरी (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के एक शीर्ष अधिकारी ने एलन मस्क से कहा कि ट्विटर को घृणास्पद भाषण, गलत सूचना और अन्य हानिकारक सामग्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नए कानून की तैयारी में प्रगति करने की जरूरत है।
यूरोप के नए नियमों पर ट्विटर की तैयारी का आकलन करने के लिए मंगलवार को ईयू आयुक्त थिएरी ब्रेटन और मस्क के बीच वीडियो कॉल के जरिए बात हुई।
संबंधित कानून को डिजिटल सेवा अधिनियम के रूप में जाना जाता है, जो इस साल के अंत में प्रभावी होने के लिए तैयार है।
ब्रेटन ने कहा कि ट्विटर ने यूरोपीय संघ के नए नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है, जो सितंबर तक सबसे बड़े ऑनलाइन मंच पर लागू होने शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ महीने प्रतिबद्धताओं को वास्तविकता में बदलने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।’
मस्क ने ट्वीट किया कि ब्रेटन के साथ उनकी ‘अच्छी बातचीत’ हुई। उन्होंने लिखा, ‘पारदर्शिता, जवाबदेही और सूचना की सटीकता के लक्ष्य हमसे जुड़े हैं।’
ब्रेटन ने नवंबर में पिछली बातचीत में मस्क को चेतावनी दी थी कि कंपनी को यूरोप के नए नियमों का पालन करने की जरूरत है।
(एपी) नेत्रपाल संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोदाम में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत, मचा…
38 mins agoखबर मेक्सिको आग कारण
2 hours ago