नेपाल के पश्चिमी हिस्से में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, सात लोग घायल
नेपाल के पश्चिमी हिस्से में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, सात लोग घायल
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, तीन अक्टूबर (भाषा) नेपाल के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार दोपहर को 5.3 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र का हवाला देते हुए, ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने बताया कि बझांग जिले में 5.3 तीव्रता वाले भूकंप का पहला झटका अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर आया तथा अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर 6.3 तीव्रता का दूसरा झटका आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, बाद में अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजकर 38 मिनट के बीच बझांग जिले में रिक्टर पैमाने पर चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के बाद के कम से कम छह झटके (ऑफ्टर शॉक) महसूस किए गए।
एजेंसी ने कहा कि अपराह्न तीन बजकर 13 मिनट पर 5.1 तीव्रता, पौने चार बजे 4.1 तीव्रता, चार बजकर 28 मिनट पर 4.1 तीव्रता, चार बजकर 31 मिनट पर 4.3 तीव्रता, शाम पांच बजकर 19 मिनट और शाम पांच बजकर 38 मिनट पर पांच तीव्रता के झटके कम आबादी वाले पहाड़ी क्षेत्र में महसूस किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, बझांग जिले में चार छात्रों सहित छह लोग घायल हो गए और पड़ोसी अछाम जिले में एक व्यक्ति घायल हुआ। एक छात्र ने घबराहट में दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी और घायल हो गया।
स्थानीय प्रशासन कार्यालय के अनुसार, भूकंप के कारण बझांग में जिला पुलिस कार्यालय की एक इमारत और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
भूकंप के झटके अछाम, डोटी, बाजुरा और बैताड़ी जिलों सहित आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। काठमांडू और पड़ोसी भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अप्रैल 2015 में, नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और करीब 22,000 अन्य घायल हुए थे। इससे 8,00,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को भी नुकसान पहुंचा था।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश

Facebook



