फ्रांस में तूफान एवं मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत, 17 घायल

फ्रांस में तूफान एवं मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत, 17 घायल

फ्रांस में तूफान एवं मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत, 17 घायल
Modified Date: June 26, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: June 26, 2025 5:31 pm IST

पेरिस, 26 जून (एपी) फ्रांस में हुई तूफान एवं मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गए। इसके कारण पेड़ उखड़ गए, पेरिस की सड़कों पर पानी भर गया और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा।

प्रधानमंत्री फ्रांसवा बायरू ने पश्चिम एशिया पर भाषण देने के बाद नेशनल असेंबली की टपकती छत की ओर दिलाते हुए कहा, ‘क्या आपने देखा कि बारिश हो रही है?’

बुधवार शाम को बारिश से पेरिस के मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया।

 ⁠

विधानसभा उपाध्यक्ष रोलांड लेस्क्योर ने चर्चा को रुकवा दिया ताकि अग्निशमन अधिकारी समस्या की जांच कर सकें। लगभग 15 मिनट बाद कार्यवाही फिर से शुरू होने पर लेस्क्योर ने सांसदों को बताया कि रिसाव को ठीक करने के लिए पानी सोखने वाली कालीन का इस्तेमाल किया गया।

फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि तूफान एवं बारिश के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एजेंसी ने कहा कि 110,000 घरों की बिजली भी कट गई।

फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में एक पेड़ गिरने से 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई तथा उत्तर-पश्चिम में एक व्यक्ति की क्वाड-बाइक एक गिरे हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गयी।

एपी

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में