हैती में अपहृत 17 मिशनरी में से दो को अपहर्ताओं ने किया रिहा

हैती में अपहृत 17 मिशनरी में से दो को अपहर्ताओं ने किया रिहा

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पोर्ट औ प्रिंस (हैती), 21 नवंबर (एपी) हैती में एक महीने से ज्यादा समय पहले एक मिशनरी समूह के जिन 17 सदस्यों का अपहरण हो गया था, उनमें से दो मुक्त होने के बाद सुरक्षित हैं और ‘अच्छी स्थिति’ में हैं। अमेरिका स्थित उनके चर्च संगठन ने यह जानकारी दी।

‘क्रिस्चियन एड मिनिस्ट्रीज’ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि रिहा किए गए लोगों के नाम और उन्हें मुक्त किये जाने के कारण और अन्य जानकारियां साझा नहीं कर सकते। ओहियो स्थित समूह ने कहा, ‘‘हम इस रिहाई से खुश हैं, लेकिन हमें उन 15 लोगों की फिक्र है, जो अब भी बंधक हैं।’’

एक स्थानीय मानवाधिकार संगठन के अनुसार, 16 अक्टूबर को ‘400 मावोजो’ गिरोह ने मिशनरी के 17 लोगों का अपहरण कर लिया था। हैती के राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता गैरी डेसोसियर्स ने एपी को दो बंधकों के रविवार को रिहा होने की खबर की पुष्टि की। बंधकों को रिहा करवाने में मदद कर रही एफबीआई ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। वहीं हाल में अमेरिकी सरकार ने हैती में सुरक्षा संकट और ईंधन की भारी कमी के बीच अमेरिकी नागरिकों को हैती छोड़ने की अपील की है।

भाषा स्नेहा सुरेश

सुरेश