संघर्षविराम के पहले चरण में दो हफ्ते शेष:इजराइल हमास ने की बंधकों-कैदियों की नवीनतम अदला-बदली पूरी |

संघर्षविराम के पहले चरण में दो हफ्ते शेष:इजराइल हमास ने की बंधकों-कैदियों की नवीनतम अदला-बदली पूरी

संघर्षविराम के पहले चरण में दो हफ्ते शेष:इजराइल हमास ने की बंधकों-कैदियों की नवीनतम अदला-बदली पूरी

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 12:04 AM IST
,
Published Date: February 16, 2025 12:04 am IST

खान यूनिस (गाजा पट्टी), 15 फरवरी (एपी) इजराइल और हमास ने शनिवार को बंधकों और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की छठी अदला-बदली पूरी कर ली। नाजुक दौर में फंसा गाजा युद्धविराम के प्रारंभिक चरण में केवल दो सप्ताह शेष रह गए हैं।

इजराइल ने राहत व्यक्त की क्योंकि तीन बंधक–अर्जेटीनियाई-इजराइली आयर हॉर्न (46), अमेरिकी इजराइली सागुई डेकेल चेन(36) और रूसी इजराइली अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29) उन बंधकों से अच्छी स्थिति में नजर आये जिन्हें एक सप्ताह पहले रिहा किया गया। एक सप्ताह पहले रिहा किये गये बंधक कमजोर नजर आ रहे थे।

परिवार से फिर से मिलने से पहले, ट्रोफानोव को बताया गया कि उनके पिता की सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में मौत हो गयी थी। चेन पहली बार अपनी सबसे छोटी बेटी से मिलने के लिए तैयार थे। हॉर्न का भाई, ईटन अब भी बंधक है।

दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजराइली पुरुष बंधकों को रिहा करने से पहले भीड़ के समक्ष उनकी परेड कराई गई। खान यूनिस में बाद में उन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया गया।

बाद में 369 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया।

लगभग चार सप्ताह पहले लागू हुआ युद्धविराम हाल के दिनों में तनावपूर्ण विवाद के कारण जोखिम में पड़ गया था, जिससे लड़ाई फिर से शुरू होने का खतरा पैदा हो गया था।

उधर, 20 लाख से अधिक फलस्तीनियों को गाजा से हटाकर क्षेत्र में अन्यत्र बसाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद प्रस्ताव से युद्धविराम के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे।

लेकिन हमास ने बृहस्पतिवार को कहा कि मिस्र और कतर के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद वह और बंधकों की रिहाई की दिशा में आगे बढ़ेगा।

रिहा किए गए (फलस्तीनी) कैदियों का पश्चिमी तट के बेइतुनिया में उनके रिश्तेदारों एवं समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

उन्नीस जनवरी को युद्धविराम लागू होने के बाद से हमास और इजराइल के बीच बंधकों और कैदियों की यह छठी अदला-बदली है।

शनिवार से पहले, युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

फलस्तीनी कैदियों में 36 ऐसे हैं जो घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

सात अक्टूबर को हमले के दौरान अगवा किये गये 251 में से 73 अब भी गाजा में हैं जबकि करीब आधे के बारे में समझा जा रहा है कि उनकी मौत हो गयी। अब भी जो लोग बंधक हैं वे सभी पुरूष हैं और उनमें इजराइली सैनिक भी हैं।

एपी राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers