अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिकी नौसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 24, 2020 12:39 pm IST

फोले (अमेरिका), 24 अक्टूबर (एपी) फ्लोरिडा से प्रशिक्षण के तहत उड़ान भरने वाला अमेरिकी नौसेना का एक विमान शुक्रवार को अलबामा के रिहायशी इलाके के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘नेवल एयर फोर्सेस’ के कमांडर के प्रवक्ता जैच हैरेल ने बताया कि टी-6बी टेक्सान 2 प्रशिक्षण विमान में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं।

 ⁠

जमीन पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

फोले में दमकल विभाग के प्रमुख जोए डार्बी ने बताया कि विमान के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई और कई कारें एवं मकान इसकी चपेट में आ गए, लेकिन दमकल कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया।

विमान फोले शहर के निकट मागनोलिया स्प्रिंग्स कस्बे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

हैरेल ने बताया कि घटनास्थल के पास रिहायशी इलाका है, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई दमकल कर्मी घायल नहीं हुआ है।

नौसेना की प्रवक्ता जूली जीगेनहोर्न ने बताया कि विमान ने फ्लोरिडा के पेनसाकोला से करीब 48.28 किलोमीटर पूर्वोत्तर में ‘नेवल एयर स्टेशन व्हाइटिंग फील्ड’ से उड़ान भरी थी।

बाल्डविन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने ट्वीट किया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और नौसेना हादसे के संबंध में जांच करेंगे।

एपी

धीरज मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में