ब्रिटेन को ईरान से ‘अप्रत्याशित खतरा’ है : खुफिया रिपोर्ट में दी गई चेतावनी

ब्रिटेन को ईरान से ‘अप्रत्याशित खतरा’ है : खुफिया रिपोर्ट में दी गई चेतावनी

ब्रिटेन को ईरान से ‘अप्रत्याशित खतरा’ है : खुफिया रिपोर्ट में दी गई चेतावनी
Modified Date: July 10, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: July 10, 2025 7:37 pm IST

लंदन, 10 जुलाई (एपी) ब्रिटेन की एक खुफिया समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2022 से ब्रिटिश धरती पर ईरान की तरफ से लोगों के लिए खतरा काफी बढ़ गया है।

संसद की खुफिया एवं सुरक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ईरानी असंतुष्टों तथा यहूदी एवं इजराइली हितों के लिए खतरा रूस से उत्पन्न खतरे के बराबर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच ब्रिटिश नागरिकों या निवासियों की हत्या या अपहरण के कम से कम 15 प्रयास हुए।

 ⁠

ब्रिटिश संसद के सदस्य और समिति के अध्यक्ष केवन जोन्स ने कहा, ‘‘ब्रिटेन को ईरान से व्यापक, सतत और अप्रत्याशित खतरा है।’’

लंदन स्थित ईरानी दूतावास ने रिपोर्ट के निष्कर्षों का खंडन करते हुए उन्हें ‘‘निराधार, राजनीति से प्रेरित और शत्रुतापूर्ण आरोप’’ करार दिया।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान रूस या चीन जितना रणनीतिक नहीं है और वह किसी सुसंगत योजना के बजाय ‘‘जोखिम लेने की उच्च प्रवृत्ति’’ रखता है।

पिछले साल, ब्रिटेन की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने रूस और ईरान द्वारा ब्रिटेन की धरती पर हत्या, साजिश और अन्य अपराधों के प्रयासों में आश्चर्यजनक वृद्धि की चेतावनी दी थी।

एपी शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में