ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा समीक्षा से हैं ‘अवगत’ |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा समीक्षा से हैं ‘अवगत’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा समीक्षा से हैं ‘अवगत’

:   Modified Date:  March 30, 2023 / 10:39 PM IST, Published Date : March 30, 2023/10:39 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 30 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लंदन स्थित भारतीय मिशन में हिंसक झड़पों के बाद भारत की सुरक्षा चिंताओं से अवगत हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने पिछले हफ्ते एक बयान में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की घोषणा की थी, जब ‘इंडिया हाउस’ में खालिस्तान समर्थक झंडा लहरा रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा तिरंगे को हटाने का प्रयास किया गया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

ब्रिटेन का विदेश कार्यालय तब से मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ राजनयिक मिशन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटा है। सुनक के प्रवक्ता ने ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विदेश कार्यालय द्वारा ब्रिटेन में हमारी पुलिस और हमारे भारतीय समकक्षों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें इन चर्चाओं की जानकारी है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुद्दे से भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता प्रभावित होने की संभावना है, जो अब बातचीत के अपने आठवें दौर में है, प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों मुद्दे असंबद्ध हैं और भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी है। दोनों पक्ष हमारे दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध देखना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था पर, हमने उच्चायोग के बाहर देखे गए दृश्यों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की और इसकी समीक्षा की जा रही है।’’

यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के बाहर शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन की आशंका है। इसके साथ ही रविवार को बर्मिंघम में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन की योजना बनाई है।

उन्नीस मार्च के हिंसक प्रदर्शन के बाद से लंदन में भारतीय उच्चायोग के आस-पास मेट्रोपोलिटन पुलिस की उपस्थिति नजर आने लगी है। प्रदर्शनकारियों को अब मिशन परिसर से सड़क के पार अवरोधकों के पीछे सीमित कर दिया गया है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)