ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक एआई पर वैश्विक नियामक बनाने का विचार कर रहे |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक एआई पर वैश्विक नियामक बनाने का विचार कर रहे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक एआई पर वैश्विक नियामक बनाने का विचार कर रहे

:   Modified Date:  June 3, 2023 / 06:51 PM IST, Published Date : June 3, 2023/6:51 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन जून (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर लंदन में वैश्विक नियामक स्थापित कर तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकी से जुड़े किसी भी खतरे की निगरानी की योजना बना रहे हैं। ब्रिटेन के एक अखबार की खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

अखबार ‘द टाइम्स’ के मुताबिक सुनक अगले हफ्ते ‘व्हाइट हाउस’ में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के दौरान एआई की निगरानी में सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में जिन कदमों पर विचार हो रहा है उनमें वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की तरह लंदन में एक वैश्विक एआई प्राधिकरण स्थापित करना है।

भारत सहित 176 देशों के साथ 1957 में स्थापित आईएईए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल की निगरानी करती है, सुरक्षित मानकों को बढ़ावा देती है, और इसका उपयोग सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं हो, इसके लिए कदम उठाती है।

ब्रिटेन के एक मंत्री ने अखबार को बताया कि ब्रिटेन किसी भी नए निकाय के लिए दुनिया में ‘‘उपयुक्त स्थान’’ होगा क्योंकि कई प्रमुख कंपनियों की यहां पहले से ही मजबूत उपस्थिति है।

हालांकि, योजना प्रारंभिक चरण में है, लेकिन सुनक इस पर आगे बढते हैं तो ब्रिटेन सरकार प्राधिकरण के संचालन के लिए कवायद शुरू करने की मांग कर सकती है। सरकारी सूत्र के हवाले से ‘द टाइम्स’ ने कहा है कि प्रधानमंत्री सुनक एआई को लेकर पर अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।

ऐसे समय जब दुनिया एआई प्रौद्योगिकी की सुरक्षा के बारे में चिंताओं से जूझ रही है अमेरिका भी इस बात पर भी विचार कर रहा है कि कैसे एआई क्षेत्र का नियमन किया जाए।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers