हिंदू देवी काली की मूर्ति अपमान पर यूक्रेन ने मांगी माफ़ी, कहा अद्वितीय भारतीय संस्कृति का करते है सम्मान

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की चित्रण को पहले ही हटा दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 08:49 AM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 08:49 AM IST

Ukraine kali maa ka apman: हिंदू देवी काली की मूर्ति के अपमान पर यूक्रेन ने रोलबैक कर लिया है। यूक्रेन के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री एमिन डेज़ेपर ने इस बेअदबी पर भारत से माफ़ी मांगी हैं। डेज़ेपर ने लिखा हैं की ‘हमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट पर हिंदू देवी काली की मूर्ति की खंडित प्रतीमा पेश करने के लिए खेद है। यूक्रेन और इसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की चित्रण को पहले ही हटा दिया गया है।

आजम खान की धमकी, निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा ‘अगली सरकार आएगी तो तवे से रोटी पलट जाएगी’

भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच सीधी टक्कर, एक बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Ukraine kali maa ka apman: बता दें कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को मां काली की अभद्र फोटो साझा की थी। इस फोटो में हिंदू देवी मां काली को अभद्र तौर पर दर्शाया गया था। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दो फोटो शेयर की थी। एक फोटो में बदल दिखाई दे रहे थे। जबकि दूसरी फोटो में मां काली को हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो जैसे दिखाया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें