यूक्रेन अधिकारी: रूस ने नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, 20 की मौत |

यूक्रेन अधिकारी: रूस ने नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, 20 की मौत

यूक्रेन अधिकारी: रूस ने नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, 20 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 1, 2022/6:00 pm IST

कीव, एक अक्टूबर (एपी) यूक्रेन में एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा है कि रूसी बलों ने देश के पूर्वोत्तर में नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, जिसमें 20 लोग मारे गए।

खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि शनिवार को उन लोगों पर हमले किये गये, जिन्हें गोलाबारी से बचाने के लिए वहां से हटाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह ऐसी निर्मम कार्रवाई है जिसके न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा कि काफिले पर हमला कुपिआंस्की जिले में किया गया।

पिछले महीने यूक्रेन के एक सफल जवाबी हमले के बाद रूसी सेना खारकीव क्षेत्र के अधिकांश हिस्से से पीछे हट गई है, लेकिन इस क्षेत्र में गोलाबारी जारी रखी है।

इस सप्ताह बमबारी काफी तेज हो गई, क्योंकि रूस ने अपने पूर्ण या आंशिक नियंत्रण के तहत पूर्व और दक्षिण में चार यूक्रेनी इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है।

एपी सुरेश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)