यूक्रेन की भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों ने राष्ट्रपति के मुख्य सचिव के आवास, कार्यालय पर छापे मारे

यूक्रेन की भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों ने राष्ट्रपति के मुख्य सचिव के आवास, कार्यालय पर छापे मारे

यूक्रेन की भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों ने राष्ट्रपति के मुख्य सचिव के आवास, कार्यालय पर छापे मारे
Modified Date: November 28, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: November 28, 2025 3:12 pm IST

कीव, 28 नवंबर (एपी) यूक्रेन में भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के मुख्य सचिव आंद्री यरमक के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की।

यूक्रेन में भ्रष्टाचार की रोकथाम से जुड़ीं दो राष्ट्रीय एजेंसियों ने कहा कि उन्होंने यरमक के कार्यालय पर छापे मारे हैं।

यरमक यूक्रेन में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और अमेरिका के साथ जारी वार्ताओं में मुख्य भागीदार हैं।

 ⁠

यरमक ने पुष्टि की कि उनके अपार्टमेंट में भी छापेमारी की गई है।

उन्होंने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा, “जांचकर्ताओं को किसी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ा है।”

उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनके वकील भी मौजूद हैं।

यूक्रेन भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और भ्रष्टाचार रोधी विशेष अभियोजन कार्यालय यूक्रेन में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर कार्रवाई करने वाली दो एजेंसियां हैं। वे ऊर्जा क्षेत्र में हुए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही हैं, जिनमें यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो रूसी युद्ध का सामना करने के लिए पश्चिमी देशों से समर्थन मांग रहे हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में