संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजराइली ‘कब्जा’ समाप्त करने की मांग वाले फलस्तीनी प्रस्ताव का समर्थन किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजराइली ‘कब्जा’ समाप्त करने की मांग वाले फलस्तीनी प्रस्ताव का समर्थन किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजराइली ‘कब्जा’ समाप्त करने की मांग वाले फलस्तीनी प्रस्ताव का समर्थन किया
Modified Date: September 18, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: September 18, 2024 10:15 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 18 सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को एक गैर-बाध्यकारी फलस्तीनी प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन किया, जिसमें मांग की गई है कि इजराइल एक साल के भीतर गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अपनी ‘‘अवैध उपस्थिति’’ समाप्त करे।

193 सदस्यों वाले विश्व निकाय में 124 मत पक्ष में और 14 विपक्ष में पड़े, जबकि 43 सदस्य मतदान में शामिल नहीं हुए।

प्रस्ताव में इजराइली बलों को पूरी तरह वापस बुलाने और कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्रों से बसने वालों को ‘‘बिना देरी के’’ निकालने की भी मांग की गई है।

 ⁠

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने प्रस्ताव को ‘‘कूटनीतिक आतंकवाद के माध्यम से इजराइल को नष्ट करने का प्रयास’’ कहा है, जिसमें हमास के अत्याचारों का कभी उल्लेख नहीं किया गया।

एपी

शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में