ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया पहुंचा

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया पहुंचा

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया पहुंचा
Modified Date: January 27, 2026 / 01:01 am IST
Published Date: January 27, 2026 1:01 am IST

वाशिंगटन, 26 जनवरी (एपी) विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन और उसके साथ तीन युद्धपोत पश्चिम एशिया पहुंच गए हैं, जिससे इस बात की आशंका फिर से बढ़ गई है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों पर ईरान की कार्रवाई के विरोध में हवाई हमले का आदेश देने का विकल्प चुन सकते हैं।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि तीन विध्वंसक जहाजों के साथ यह विमानवाहक पोत ‘क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में पश्चिम एशिया में तैनात है।’

ट्रंप ने पिछले हफ्ते पत्रकारों से कहा था कि जहाजों को ‘संभावित उपयोग’ के लिए उस क्षेत्र में भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा एक विशाल बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और हो सकता है कि हमें इसका उपयोग न करना पड़े।’

एपी

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में