अमेरिका व यूक्रेन में प्रमुख मुद्दों पर सहमति, लेकिन क्षेत्रीय विवादों का समाधान नहीं हुआ: जेलेंस्की

अमेरिका व यूक्रेन में प्रमुख मुद्दों पर सहमति, लेकिन क्षेत्रीय विवादों का समाधान नहीं हुआ: जेलेंस्की

अमेरिका व यूक्रेन में प्रमुख मुद्दों पर सहमति, लेकिन क्षेत्रीय विवादों का समाधान नहीं हुआ: जेलेंस्की
Modified Date: December 24, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: December 24, 2025 3:35 pm IST

कीव, 24 दिसंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और यूक्रेन लगभग चार साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति पर पहुंच गए हैं।

जेलेंस्की ने साथ ही कहा कि यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक केंद्र में क्षेत्रीय नियंत्रण से जुड़े संवेदनशील मुद्दों और जापोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रबंधन से संबंधित मुद्दों का अभी भी समाधान नहीं हो सका है।

हाल में फ्लोरिडा में हुई लंबी बातचीत के बाद अमेरिका द्वारा रूसी वार्ताकारों के लिए तैयार की गई 20 सूत्री योजना को प्रदर्शित करने के दौरान जेलेंस्की ने यह बात कही।

 ⁠

जेलेंस्की ने कहा कि बुधवार को रूस से जवाब आने की उम्मीद है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मंगलवार को पत्रकारों को योजना के प्रत्येक बिंदु के बारे में जानकारी दी। उनके बयान बुधवार सुबह तक गोपनीय रखे गए थे।

एपी देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में