अमेरिका ने की मिसाइल प्रणालियों के रखरखाव के लिए यूक्रेन को 13 करोड डॉलर से अधिक की सहायता की घोषणा

अमेरिका ने की मिसाइल प्रणालियों के रखरखाव के लिए यूक्रेन को 13 करोड डॉलर से अधिक की सहायता की घोषणा

अमेरिका ने की मिसाइल प्रणालियों के रखरखाव के लिए यूक्रेन को 13 करोड डॉलर से अधिक की सहायता की घोषणा
Modified Date: April 10, 2024 / 10:40 am IST
Published Date: April 10, 2024 10:40 am IST

वाशिंगटन,10 अप्रैल (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन की हॉक मिसाइल प्रणालियों की मरम्मत और कलपुर्जे प्रदान करने के लिए यूक्रेन को 13करोड़ 80 लाख डॉलर की आपातकालीन सैन्य सहायता देने का एलान किया है।

अमेरिका ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को मिसाइल प्रणाली को चालू रखने के लिए रखरखाव संबंधी सहायता की तत्काल आवश्यकता है।

पेंटागन ने पिछले महीने यूक्रेन को युद्धक साजो सामान के लिए 30 करोड़ डॉलर के सहायता प्रदान की थी।

 ⁠

विदेश और रक्षा मंत्रालय दोनों यूक्रेन को सहयोग देने के लिए विभिन्न तरीकों की तलाश कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी संसद में 60 अरब डॉलर का यूक्रेन सहायता पैकेज रूका हुआ है।

‘हाक’ मध्यम दूरी वाली सतह से हवा में मार करने वाली हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली है। यूक्रेन को सुरक्षा के लिए इस प्रणाली की बेहद जरूरत है।

विदेश विभाग ने बिक्री की रूपरेखा बताते हुए एक ज्ञापन में कहा, ”यूक्रेन को रूसी मिसाइलों और रूसी बलों की हवाई क्षमताओं से खुद की रक्षा के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।’’

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने संसद में इस मामले पर चली सुनवाई के दौरान कहा कि मदद नहीं मिलने पर यूक्रेन रूस के हाथों पराजित होगा।

एपी प्रीति शोभना

शोभना


लेखक के बारे में